Mayawati On Congress-BJP : ‘कांग्रेस-भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे’, आंबेडकर पर जारी सियासत के बीच मायावती का बड़ा बयान
लखनऊ : Mayawati On Congress-BJP : संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी संग्राम जारी है। बयान को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि, बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेकर उनके अनुयायियों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में आक्रोश है, लेकिन, कांग्रेस का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा और स्वार्थ की राजनीति है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए।
यह भी पढ़ें : Bijapur news: पोटाकेबिन के दो बच्चे लापता, पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट
Mayawati On Congress-BJP : मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश है, लेकिन, उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति है।”
1. परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
दूसरे पोस्ट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा, ”बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयायियों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस और भाजपा आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के षड्यंत्र में लगी रहती हैं।”
2. बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियाँ एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियाँ बीएसपी को आघात पहुँचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
मायावती ने सपा पर भी साधा निशाना
Mayawati On Congress-BJP : आखिरी पोस्ट में मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ”वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हजम नहीं। खासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं और जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले।”
3. वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हज़म नहीं। ख़ासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024