Uncategorized

CG Bemetara News: ‘पढ़ाना छोड़ रील बनवाती है महिला टीचर, देती है गंदी-गंदी गालियां’… यहां के छात्रों ने कलेक्टर को रो-रोकर बताया अपना दर्द

CG Bemetara News

बेमेतरा: CG Bemetara News स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक को हमारे देश में भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन कुछ शिक्षक शिक्षा के मंदिर में ही गलत काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सामने आया है। यहां के एक स्कूल की प्रधानपाठिका बच्चों से मोबाइल पर वीडियो बनवाती है। इतना ही नहीं उनसे कई और अन्य व्यक्तिगत कार्य भी करवाते हैं। परिजनों ने इसका विरोध जताया तो भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। परेशान होकर बच्चे 22 किलोमीटर की दूरी तय कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से रोते हुए प्रधानपाठिक की शिकायत की।

Read More : Firing in Birthday Party : बर्थडे पार्टी में जमकर चली गोलियां.. बुरी तरह जख्मी हुई महिला डांसर, इस अंग से निकलने लगा खून 

CG Bemetara News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बेमेतरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम भनसूली का है। कुमारी वर्मा नाम की महिला शिक्षिका प्राथमिक शाला भनसूली में बतौर प्रधानपाठक के रूप में कार्यरत है। 15 सालों से एक ही जगह पर में प्रधानपाठिक कुमारी वर्मा के हौसलें इतने बुलंद हैं कि वो बच्चों से मोबाइल पर बच्चों से वीडियो बनवाती है। इतना नहीं बच्चे मना करते हैं तो उन्हें टीसी काटने की धमकी भी देती है। कलेक्ट्रेट पहुंचे बच्चों का आरोप है कि प्रधानपाठिका उनसे रील बनवाती है। साड़ी पहनाने, लिपिस्टिक लगवाने के अलावा बालो पर कंघी भी करवाती है। यहां तक स्कूली बच्चों को गंदी-गंदी गालियां भी देती है। स्कूली बच्चों ने रोते-रोते अपनी पीड़ा बताते-बताते हुए कहा प्रधानपाठिका के हौसलें इतने बुलंद है कि हम लोग स्कूल आने वाले थे तो मैम बहुत गंदी-गंदी गालियां दे रही थी। धमकी दे रही थीं कि, तम्हारे हाथ-पैर तोड़ देंगे। हमारे स्कूल में शौचालय भी नहीं बनाया गया है। पीरियड्स में हमें बहुत समस्या होती है।

Read More : Watch Indian Bhabhi Sexy Video : भाभी की कातिलाना अदाएं देख हो जाएंगे दीवाने.. चला रहीं अपने हुस्न का जादू, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

बता दें कि इस शिक्षिका के ऊपर लगभग 7 से 8 साल पहले भी गंभीर आरोप लगे थे। उन्होंने एक स्कूल की बच्ची के सिर मुंडवा दिए थे, जिसको लेकर गांव में बहुत बवाल हुआ था, लेकिन जांच के बाद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button