छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन से देवरी गांव को मिला शुद्ध पेयजल

*जल जीवन मिशन से देवरी गांव को मिला शुद्ध पेयजल*
*महिलाओं को दूर दराज से पानी लाने की समस्या से मिली निजात*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 21 दिसंबर 2024/ विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत पोंगरिहा का आश्रित ग्राम देवरी है जो कि जिला मुख्यालय से लगभग 32 किमी की दूरी पर स्थित है। यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, यह छोटासा ग्राम है जिसमें 115 परिवार रहते हैं। जल जीवन मिशन आने के पहले गांव के लोगों को शुद्ध पेय जल सम्बंधित समस्या हमेशा बनी रहती थी। देवरी के लोगों को पीने के पानी के लिए हैण्डपंप पर निर्भर रहना पड़ता था और बरसात में गंदा पानी निकलने कि समस्या और गर्मी के दिनों में भूजल स्तर में गिरावट की समस्या के कारण हैण्डपंप से भी पानी नहीं मिल पाता था। परन्तु अब जल जीवन मिशन के तहत गांव में 40 हजार लीटर क्षमता वाली उच्चस्तरीय जलागार का निर्माण किया गया है, एवं 1980 मीटर यू.पी.व्ही.सी. पाईप लाइन ग्राम मे बिछाया गया है। अब देवरी के लोगों को पेयजल संबंधित समस्या से निजात मिल गई है।
जल जीवन मिशन योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रीमती मंजिती कौशिक बताती हैं कि पहले उन्हें पानी के लिए केवल हैण्डपंप पर निर्भर रहना पड़ता था। पानी भरते वक्त अपनी बारी के इंतजार में बहुत समय व्यतित हो जाता था जिससे घरेलु कामों एवं किसानी के कामों से पिछड़ जाती थी। कई ऐसे महत्वपूर्ण काम समय के कमी के कारण चुक जाता था। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत अब घर पर ही टेपनल लगाये जाने से पानी भरने हैण्डपंप पर निर्भर नहीं होना पड़ता, अब सारा काम सही समय पर हो जाता है।
इसी तरह हितग्राही श्री मनीराम कहते है कि योजना आने से पहले उन्हें पानी भरने के लिए दूसरे मोहल्ले जाना पड़ता था। वहां लोगों की भारी भीड़ हुआ करता था जिसके कारण पानी भरने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती था। उन्हें दूर से बार-बार पानी ढोने से बहुत थकान हो जाता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना से उन्हें घर पर ही शुद्व पेयजल प्राप्त हो रहा है जिससे वे बहुत खुश हैं।
देवरी ग्रामवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन ने देवरी के लोगों के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन लाया है, जहां लोग पहले पेयजल के लिए अपना मुख्य कार्य भी छोड़ देते थे परंतु अब घर पर नल से जल मिल जाने से लोग अपने मुख्य कार्य जैसे कृषि एवं अन्य व्यवसाय आदि पर ध्यान दे पाते है जिससे लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार संभव हुआ, यहां के लोग घर पर जल मिलने से काफी खुश हैं। ग्रामवासियों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button