Adrija Roy in Anupama Latest News: ‘अनुपमा’ में रातोंरात हुई बंगाली एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय की एंट्री, जानिए मेकर्स ने किसे कर दिया रिप्लेश और कौन है अद्रिजा रॉय
मुंबई: Adrija Roy in Anupama Latest News मनोरंजन जगत का हाई टीआरपी वाला शो ‘अनुपमा’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे समय से चल रही अफवाह के बीच अनुपमा के मेकर्स ने शो में रुपाली गांगुली की गोद ली हुई बेटी राही का रोल प्ले कर रही अलिशा को परवीन को रिप्लेश कर दिया है। वहीं, अब शो में अद्रिजा रॉय शो में अलिशा के किरदार में नजर आएंगी। हालांकि शो से निकाले जाने पर अलिशा को झटका लगा है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं अद्रिजा रॉय?
Adrija Roy in Anupama Latest News अनुपमा से बाहर निकाले जाने के बाद अलिशा ने नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मेकर्स ने उन्हें क्यों अचानक शो से बाहर निकाल दिया। उन्हें पता नहीं है कि ऐसा क्या हुआ।
बात करें अद्रिजा रॉय की तो ये एक बंगाली एक्ट्रेस है, जिन्होंने साल 2016 में Bedini Moluar Kotha से एक्टिंग डेब्यू किया था। अद्रिजा रॉय ने Bedini Moluar Kotha के अलावा कई और टीवी शो में काम किया है और उनकी पहचान बंगाली इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री के तौर पर होती है।
अद्रिजा रॉय ने साल 2023 में ‘दुर्गा और चारू’ से हिंदी टीवी शोज की दुनिया में कदम रखे थे। इसके बाद वह टीवी शो ‘इमली’ में इमली राना रेड्डी के किरदार में नजर आईं। इस रोल से अद्रिजा को हिंदी बेल्ट में काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा अद्रिजा ‘कुंडली भाग्य’ का भी हिस्सा रहीं। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस सना सैय्यद को रिप्लेस किया था। अद्रिजा ने कहा था कि सना को रिप्लेस करने के कारण वह काफी दबाव में थीं और डर था कि दर्शक उन्हें स्वीकार कर पाएंगे भी या नहीं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अद्रिजा रॉय नेशनल लेवल की एथलीट रह चुकी हैं। एक्टिंग में आने से पहले वह नेशनल लेवल की स्प्रिंटर यानी धावक रहीं। अद्रिजा ने ‘आईएएनएस’ को बताया था कि उनके पैरेंट्स चाहते थे कि वह एथलीट बनें। अद्रिजा ने बताया था कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में नेशनल लेवल पर गेम खेला और स्प्रिंटिंग में मेडल्स जीते। लेकिन कॉलेज के दौरान थिएटर किया तो एहसास हुआ कि उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना है। इसके बाद अद्रिजा ने ऑडिशन देने शुरू किए। आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न):
शो में अचानक बदलाव करते हुए अलिशा को रिप्लेस कर दिया गया है, लेकिन अलिशा को यह समझ नहीं आ रहा कि उन्हें क्यों शो से बाहर निकाला गया। इस बारे में मेकर्स ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
अद्रिजा रॉय एक बंगाली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2016 में ‘Bedini Moluar Kotha’ से अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी शोज ‘दुर्गा और चारू’, ‘इमली’, और ‘कुंडली भाग्य’ में भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।
अद्रिजा रॉय पहले एक नेशनल लेवल की एथलीट थीं और स्प्रिंटिंग में मेडल्स जीते थे। हालांकि, कॉलेज के दौरान उन्हें थिएटर से प्यार हो गया और फिर उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया।
अद्रिजा रॉय ने ‘इमली’ शो में इमली राना रेड्डी का किरदार निभाकर हिंदी टीवी दर्शकों में पहचान बनाई।
अद्रिजा रॉय ने ‘कुंडली भाग्य’ शो में सना सैय्यद को रिप्लेस किया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें