Uncategorized
शुद्ध पेयजल : तीन गांवो के लिए भी नए नल-जल योजना की स्वीकृति

मुंगेली जिले मे 6 हजार 663 हेंडपंपो और 93 नल-जल योजना के माध्यम से लोगो को उपलब्ध हो रहा है शुद्ध पेयजल तीन गांवो के लिए भी नए नल-जल योजना की स्वीकृति
मुंगेली 04 जून 2020
जल ही जीवन है। इसलिए स्वच्छ पेयजल हर घर तक उपलब्ध कराना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। इसे देखते हुए मुंगेली जिले मे 6 हजार 663 हेंडपंपो और 93 नल-जल योजना के माध्यम से लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा राज्य शासन द्वारा जिले के तीन गांव क्रमशः विकास खण्ड लोरमी के बिजराकापा कला, ढोलगी और विकास खण्ड पथरिया के ग्राम सकेत मे नए नल-जल योजना की स्वीकृति दी गई है। ग्रीष्म ऋतु में इन तीन ग्रामो मे पेयजल की स्थिति गंभीर हो जाती थी। अब इन गांवो मे नल-जल योजना प्रारंभ होने पर उनके घरो तक पेयजल पहुॅचेगी। जो उनके लिए वरदान साबित होगी।