Uncategorized

*कोसला स्कूल की छात्राओं ने किया मंदिर व दुर्गा पंडालों में साफ सफाई


जांजगीर -भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विधायक महासमुंद माननीय विनोद सेवनलाल चन्द्राकर एवम राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में प्राचार्य की अनुमति से हायर सेकंडरी स्कूल कोसला पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा छ. ग. में जिला संगठन आयुक्त गाइड सुमनलता यादव के मार्गदर्शन में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विद्यालय की छात्रा अंजली साहू , मेघा पटेल के द्वारा 12 अक्टूबर2021 को सप्तमी पर्व पर
कोसला ग्राम में महामाया मंदिर,कोशल्या मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर व भाठा पारा दुर्गा पंडाल कोसला में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्य किया गया।औऱ लोगों
के
बीच सफाई करके यह सन्देश दिया गया कि हमे आने आस पास स्वच्छता रखनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button