तखतपुर में 10 राशन दुकान आवंटन के लिए 6 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
*तखतपुर में 10 राशन दुकान आवंटन के लिए 6 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 20 दिसम्बर 2024/ तखतपुर राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत 10 राशन दुकान आवंटित करने के लिए 6 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इनमें एक दुकान नगरीय क्षेत्र तखतपुर एवं 9 दुकान विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हैं। निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय, तखतपुर में उक्त तिथि तक फार्म जमा किये जा सकेंगे। फूड इन्सपेक्टर श्री वस्त्रकार ने बताया कि तखतपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8.9 एवं 10 वार्ड के लिए राशन दुकान का आवंटन किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत चोरमा, खरगहना, मोछ, पथर्रा,बहतराई, विजयपुर, चोरभठ्ठी कला, सकेरी और बूटेना में राशन दुकान का आवंटन किया जाना है। ग्राम पंचायत,महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अथवा अन्य सहकारी समितियां दुकान संचालन के लिए पात्रता रखते हैं। महिला समूह का गठन आवेदन तिथि से तीन महीने पहले का होना चाहिए। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तखतपुर की खाद्य शाखा से प्राप्त की जा सकती है।