Instagram New Collage Feature : Instagram ने लॉन्च किया शानदार फीचर, यूजर्स को मिलेगा तगड़ा फायदा, जानें कैसे करना है यूज
नई दिल्ली : Instagram New Collage Feature : साल 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए है। लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इसी बीच इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को नए साल से पहले एक ख़ास तोहफा दिया है। साल 2024 के आखिरी महीने में Instagram ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे यूजर्स अपने सोशल मीडिया पर साझा किए गए खास पलों का कोलाज बना सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी इंटरफेस में तब दिखता है, जब कोई इमेज सेलेक्ट और रीसाइज की जाती है। मेटा प्लेटफॉर्म्स के स्वामित्व वाला यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्टोरीज में “Add Yours” फीचर के लिए और भी नए साल के थीम वाले टेम्पलेट्स लॉन्च कर रहा है।
नए फीचर को ऐसे यूज कर सकेंगे यूजर्स
Instagram New Collage Feature : टेकराडार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंस्टाग्राम का यह नया कोलाज फीचर जनवरी के पहले सप्ताह तक उपलब्ध रहेगा। इंस्टाग्राम यूजर्स कई इमेज चुन सकते हैं, उन्हें स्क्रीन पर स्वतंत्र रूप से प्लेस कर सकते हैं और विभिन्न न्यू ईयर थीम वाले फॉन्ट में से चुन सकते हैं। इनमें “How 2024 Started”, “How 2024 Ended” और “HNY” जैसे विकल्प शामिल हैं। कोलाज तैयार होने के बाद यूजर्स इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा कर सकते हैं।
इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म “Add Yours” फीचर के लिए साल के अंत की थीम वाले टेम्पलेट्स पेश कर रहा है, जिससे अन्य लोग भी अपने कोलाज साझा कर सकते हैं। इसमें नए साल और काउंटडाउन टेक्स्ट इफेक्ट्स, डायरेक्ट मैसेजेस (DMs) के लिए हॉलिडे थीम और “Happy New Year” और “Hello 2025” जैसे टेक्स्ट शामिल हैं, जो ऑन-स्क्रीन स्पेशल इफेक्ट्स को ट्रिगर करते हैं।
इंस्टाग्राम ने हाल ही में पेश किए ये फीचर्स
Instagram New Collage Feature : बता दें कि पिछले सप्ताह ही इंस्टाग्राम ने “Trial Reels” नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया, जिससे क्रिएटर्स के लिए नए कंटेंट के साथ प्रयोग करना आसान हो गया। क्रिएटर्स अपनी एक्सपेरिमेंटल रील्स को केवल अपने नॉन-फॉलोअर्स के साथ साझा कर सकते हैं और 24 घंटे बाद व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर जैसे प्रदर्शन के प्रमुख इनसाइट्स प्राप्त कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम के न्यू ईयर कोलाज फीचर से जुड़ी ख़ास बातें
इंस्टाग्राम का न्यू ईयर कोलाज फीचर क्या है?
इंस्टाग्राम का न्यू ईयर कोलाज फीचर यूजर्स को कई इमेज चुनकर उन्हें स्वतंत्र रूप से प्लेस करने और न्यू ईयर थीम वाले फॉन्ट्स के साथ कोलाज बनाने की सुविधा देता है।
इंस्टाग्राम न्यू ईयर कोलाज फीचर कब तक उपलब्ध रहेगा?
यह फीचर जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक उपलब्ध रहेगा।
Add Yours” फीचर के नए साल के टेम्पलेट्स क्या हैं?
Add Yours” फीचर के अंतर्गत यूजर्स नए साल के थीम वाले टेम्पलेट्स जैसे “Happy New Year”, “Hello 2025” और काउंटडाउन टेक्स्ट इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Trial Reels” फीचर क्या है और यह कैसे काम करता है?
Trial Reels” फीचर क्रिएटर्स को एक्सपेरिमेंटल रील्स को नॉन-फॉलोअर्स के साथ साझा करने की सुविधा देता है और 24 घंटे बाद रील की परफॉर्मेंस इनसाइट्स (लाइक्स, व्यूज, कमेंट्स) प्रदान करता है।