निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाई थी… ‘ अतुल सुभाष के पिता ने सुनाई 3 साल पहले की कहानी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
काश! अतुल और निकिता का वैवाहिक विवाद साल 2021 में ही सुलझ गया होता, तो अतुल आज ज़िंदा होता.” ये शब्द हैं अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी के. उन्होंने कहा कि साल 2021 में चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज ज्योति के घर पर एक समझौता हुआ था. निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाकर दी थी. इसमें तलाक के बदले 20 लाख रुपये की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि वह लिस्ट आज भी उनके पास है.बहू निकिता के चचेरे भाई ने पंकज ज्योति के माध्यम से अतुल और निकिता के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी. तब पंकज ज्योति ने हमारे चचेरे भाई बजरंग से बात की. बजरंग ने हमसे पूछा था कि मामला क्या है? तो हमने उन्हें बताया कि बहू जौनपुर में है. लेकिन वह घर नहीं आ रही. फिर पता चला कि निकिता अपनी मां के साथ पंकज ज्योति के घर आ रही है. तब मैं भी वहां गया था. निकिता उसकी मां और मेरा पोता वहां आए थे.”समझौते के दौरान बहू ने बेटे पर कई आरोप लगाए. वहीं, निकिता की मां ने कहा कि हमें बेटी की शादी कहीं और करवानी है. वह अतुल के साथ नहीं रहेगी. इस पर हम राज़ी हो गए. फिर उसने दहेज में दी जाने वाली चीज़ों का जिक्र किया. इसके बाद उसने एक सूची बनाकर हमें दी. जो आज भी हमारे पास है. समझौते में बैठे लोगों ने कहा कि 20 लाख रुपये जमा करा दीजिए. जब दोनों में तलाक हो जाएगा. तो लड़की पक्ष पैसा ले लेगा. हमने पंकज से कहा कि आपके पास पैसे जमा करा देंगे. लेकिन उनकी नीयत ठीक नहीं थी. वह पैसे भी लेना चाहती थी और केस भी लड़ती रहना चाहती थी.”बता दें कि 34 साल के अतुल सुभाष एक AI इंजीनियर थे. और बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. 9 दिसंबर को 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 90 मिनट का वीडियो बनाने के बाद उन्होंने अपनी जान दे दी थी. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर दहेज और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न के ‘झूठे’ मामलों में फंसाने के आरोप लगाए थे.