Tikamgarh News: झूले पर बैठने वाले हो जाएं सावधान…लड़की की एक गलती उसी पर पड़ी भारी, देखें ये भयावह वीडियो
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/12/PIC-234-1-W4hjDk-780x470.jpeg)
टीकमगढ़। Tikamgarh News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में कुर्राई गांव के पास लगे मेले में झूला झूल रही 13 साल की बच्ची के सिर के बाल झूले में फंस गए थे। घटना में बच्ची के पूरे बाल सिर से उखड़ गए थे। देर शाम जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया था। बच्ची के पिता रामकुमार सेन ने बताया कि, बेटी खुशी उर्फ चाहत मोहल्ले के बच्चों के साथ रविवार दोपहर करीब 3 बजे बगराजन मंदिर पर लगे मेला में गई थी। बच्ची मेले में झूले पर बैठ गई। झूला 4 पालकी वाला हाथ से घुमाने वाला था।
बच्ची के बाल खुले थे जैसे ही झूले वाले ने झूला तेज घुमाया तो बच्ची के बाल फंस गए और सिर के पूरे बाल उखड़ गए। गंभीर हालत में उसे लेकर रविवार शाम करीब 6 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर किया गया था। वहीं झांसी में किलकारी हॉस्पिटल के पास एचपी राय प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। डॉक्टर ने बच्ची के सिर में 42 टांके लगाकर उपचार किया है। बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती है। परिजनों के लौटने पर दर्ज होगी एफआईआर जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि, मेले में बबीना निवासी जसवंत पिता इमरत नट ने हाथ से चलने वाला 4 पालकी वाला झूला लगाया था। रविवार शाम खुशबू झूला झूल रही थी।
Tikamgarh News: इसी दौरान उसके बाल फंस गए और पूरे बाल उखड़ गए। इस दौरान झूले वाले ने तुरंत ऊपर चढ़कर झूला रोका। इस दौरान उसके पर में भी फ्रैक्चर हो गया। उसे उपचार के लिए झांसी भेजा गया है। बच्ची के परिजन झांसी में उसका इलाज कर रहे हैं। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। बच्ची के परिजनों के लौटने पर उनके बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। झूले वाले का पैर भी फ्रैक्चर इस मामले में दिगौड़ा थाना प्रभारी नीरज लोधी ने बताया कि बच्ची चाहत उर्फ खुशी सेन मेले में लगे 4 पालकी वाले झूले में बैठी थी। इसी दौरान हादसा हो गया। बच्ची को बचाने के दौरान झूले वाले का पैर भी फ्रैक्चर हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी झांसी रेफर किया गया है। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp