Uncategorized

Christmas Wishes In Hindi: ‘क्रिसमस के रंगों में रंगे, हर पल खुशियों से सजे,’ क्रिसमस पर अपनों को ये प्यार भरे संदेश और कहें ‘मैरी क्रिसमस’

Christmas Wishes In Hindi। Image Credit: File Image

Christmas Wishes In Hindi: हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। ईसाई धर्म में इसकी काफी ज्यादा मान्यता है। क्रिसमस का त्यौहार सिर्फ खुशियों और गिफ्ट्स का ही नहीं बल्कि अपनों के साथ प्यार और जश्न मनाने का मौका भी है। इस दिन लोग एक-दूसरे को Marry क्रिसमस बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस क्रिसमस 2024 पर अपने प्रियजनों को कुछ खास और दिल को छूने वाले संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां कुछ खास संदेश दिए हैं जिसे आप अपने अपनों को और दोस्तों को भेजकर क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।

Read More: Narendra Bhondekar Resigned: मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हुए ये दिग्गज शिवसेना नेता, पद से दिया इस्तीफा, पार्टी में मचा हड़कंप

1. मुस्कान तेरे होंठों से कहीं न जाए,
आंसू तेरी पलकों पर कभी न आएं,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब,
जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी न आए।
क्रिसमस की हार्दिक बधाई

2. क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार,
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार!
हैप्पी क्रिसमस डे

3.क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस

4.सांता का प्यार, ईश्वर का दुलार, क्रिसमस का त्योहार
संग लेकर आए ढेर सारी खुशियां अपार, मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार. क्रिसमस डे की ढेरों शुभकामनाएं

5. क्रिसमस के रंगों में रंगे,
हर पल खुशियों से सजे,
आपके जीवन में उम्मीदों का नया साल लाए।
Merry Christmas 2024 !

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button