जिला स्तरीय महिला सहायता समिति पुनर्गठित

अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
जांजगीर चांपा 26 सितंबर 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्य योजना लागू करते हुए कार्यवाहीयों की निगरानी व अनुश्रवण व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय महिला सहायता समिति का पुनर्गठन किया है। जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा/नामांकित महिला अधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगी। जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारु चित्रा साय, जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति श्रीमती मीता मुखर्जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे, सरपंच ग्राम पंचायत जाटा श्रीमती अनीता मिरी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी मिरी, नवापारा-चांपा की श्रीमती अंजली देवांगन और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजू राठौर ग्राम नंदौरकला सदस्य होंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को संयोजक नियुक्त की है। समिति के सदस्यों का व्यक्तिगत कार्यालय अधिकतम 3 वर्ष का होगा। समिति की बैठक प्रत्येक माह में एक दिवस आयोजित की जाएगी।