छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रोफेशनल कैरियर में बी.कॉम क्रैश कोर्स की कक्षाएं हाने जा रही है प्रारंभ

भिलाई। डॉ. संतोष राय के प्रोफेशनल कैरियर एवं कम्प्यूटर्स इंस्टीट्यूट में बी.कॉम. क्रैस कोर्स की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका हैं। बी.कॉम. प्रथम वर्ष की पहली बैच 20 दिसम्बर एवं बी.कॉम. द्वितीय, तृतीय की बैच 2 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा हैं।                          इंस्टीटयूट के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि कॉमर्स की एक मात्र एैसी संस्था हैं जहां बी.कॉम. के सभी विषय पढ़ाये जाते हैं। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस./परसनाल्टी डव्लपमेन्ट/जी.डी.पी.आई. की कक्षाएं संचालित होती हैं। संस्था में समय-समय पर विशय विषेशज्ञों के माध्यम से मार्गदर्शित भी किया जाता हैं। छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट के द्वारा एवं उनके पालकों के माध्यम से उन्हेें सही दिशा निर्देश दिया जाता हैं। डॉ. संतोष राय स्वंय कहते हैं सफलता किसी की व्यक्तिगत जागीर नहीं हैं, सफलता तो कठिन परिश्रम का परिणाम हैं। संस्था में आज प्रोफेशनल शिक्षकों की एक सशक्त टीम हैं जिसमें प्रमुख रूप से स्वंय डॉ. संतोष राय, डॉ. मि_ू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. द्विव्या रत्नानी, सी.ए. केतन ठक्कर, पीयूश जोशी, प्रियंका शर्मा, अभिषेक राय, सी.ए. यतीश अग्रवाल, नेहा वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता हैं। डॉ. मि_ू छात्र-छात्राओं को पब्लिक स्पीकिंग, जी.डी.पी.आई. एवं मल्टीनेशनल कम्पनी में कार्य करने योग्य बनाने हेतु प्रशिक्षित करती हैं। वहीं डॉ. संतोष राय स्वंय आज भी कॉमर्स में 13 घंटे की मैराथन क्लास प्रतिदिन लेते हैं।

Related Articles

Back to top button