छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम प्रशासन के लोग कुंभकर्णी नींद में सोकर मुझे करवा रहे है बदनाम

पेयजल समस्या से चार साल बाद भी मेरे वार्ड में नही दिला सके निजात-छोटेलाल

भिलाई। वार्ड 24 के भाजपा पार्षद छोटेलाल चौधरी ने कहा कि उन्होंने यह चुनाव अपने वार्ड से इसलिए लड़ा था कि वह अपने वार्ड के लोगों को पेयजल की समस्या से पूर्ण रूप से निजात दिला देंगे लेकिन नगर प्रशासन और शहर सरकार के ढीले ढाले रवैय्ये के कारण आज भी पेयजल की भारी किल्लत है। मेरे द्वारा समय समय पर इस पेयजल समस्या के निवारण के लिए निगम में मटका फोड़ प्रदर्शन करने से लेकर कई आवेदन निगम प्रशासन को दिये गये लेकिन निगम प्रशासन आजतक कुंभकर्णी नींद में सोते रहे। इनके इस रवै्या के कारण मुझे बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।  आने वाले समय के अप्रेैल-मई माह तक यदि मैं पानी नही पहुंचा पाऊंगा तो मैं आने वाले समय में इस वार्ड से चुनाव न लडक़र किसी दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ूंगा।

Related Articles

Back to top button