Uncategorized

Shaniwar ke Upay: शनि की महादशा से बचाएंगे ये अचूक उपाय, धन-दौलत की होगी प्राप्ति, करियर और कारोबार में मिलेगी सफलता

Shaniwar ke Upay| Photo Credit: IBC 24 File

Shaniwar ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है। आज शनिवार का दिन है। आज के दिन न्याय के देवता शनिदेव की अराधना की जाती है। 15 नवंबर से शनिदेव मार्गी हो गए हैं, यानी कि सीधी चाल चलना शुरु कर दिया है। 29 मार्च 2025 तक सीधी चाल चलते हुए वह कुंभ से मीन राशि में परिवर्तन करेंगे। कहा जाता है कि शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करने और कुछ उपायों से प्रसन्न कर जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती है।

Read More: आज इन राशियों पर मेहरबान रहने वाले हैं शनि महाराज, आर्थिक संकटों से मिलेगी मुक्ति, हर कार्य में मिलेगी सफलता

शनिवार के उपाय (Shaniwar ke Upay)

1. बजरंग बली की उपासना

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को बजरंग बली की आराधना करनी चाहिए। एक बार जलने पर भगवान हनुमान ने शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाया था, जिससे प्रसन्न होकर शनि देव ने कहा था कि जो भी बजरंग बली आराधना करेगा, उसके सारे दुख दूर हो जाएंगे।

2. पीपल के पेड़ की पूजा

शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें। शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व पीपल के पेड़ की पूजा करके, जल अर्पित करते हुए तेल का दीया जलाने से शनि देव की कृपा हमेशा मिलती है।

3. इस मंत्र का करें जाप

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार शनि की कृपा हासिल करने के लिए शनिवार को शनि चालीसा पढ़नी चाहिए और शनि मंत्र का जाप करना चाहिए। माना जाता है, कि ऐसा करने से जीवन की मुश्किलों का अंत हो जाता है और हर क्षेत्र में सफलता हाथ लगती है।

4. कुत्तों को करवाएं भोजन

शनिवार को काले कुत्ते को भोजन खिलाने और उसकी देखरेख करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने वाले लोगों पर उनकी कृपा हमेशा बरसती है और उनके अटके हुए काम अपने आप पूरे होने लगते हैं।

5. इन चीजों का करें दान

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक जो लोग जरूरतमंदों को दान-पुण्य करते हैं, उन्हें जिंदगी में फिर किसी चीज की जरूरत नहीं रहती। इसलिए शनिवार को साफ कपड़े, उड़द दाल, काले तिल या काले चने को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना शुभ माना जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button