खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच का युवक-युवति परिचय सम्मेलन 22 को

देश के कई प्रांतों से अपने परिवार के साथ आयेंगे युवक और युवती-मिश्रा

भिलाई। कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच सेक्टर एक द्वारा मानव आश्रम परिसर में 22 दिसंबर को सुबह दस बजे से पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छग, उडिसा, महाराष्ट्र, गोंदिया, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक-युवतियां अपने परिवार के साथ यहां पहुंचकर शामिल होंगे। इस अवसर पर चेतना पत्रिका के 24वें संस्करण का विमोचन भी किया जायेगा। उक्त जानकारी एक पत्रकारवार्ता में पंडित आशीष कुमार मिश्रा एवं मंच के लोगों ने दी। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि ऐसे परिवारों में विवाह योग्य युवक युवतियों में नये संबंधों की स्थापना से इस आयोजन सहायक होने का अहम माध्यम होगा। पिछले वर्ष 40 जोड़ों ने मंच द्वारा यहां पर अयोजित इसी प्रकार के परिचय सम्मेलन में पहुंचकर अपने पसंद के हिसाब से परिणय सुत्र में 40 जोड़े बंधे थे। पिछले बार की इस सफलता को देखते हुए इस बार मंच ने 83 जोड़ों का इस वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से परिणय सूत्र में बांधने का लक्ष्य रखा गया है। इस वार्षिक सम्मेलन में हमारी संस्था के मार्गदर्शक बी एम के बाजपेयी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव महेश कुमार मिश्रा वक्ता होंगें। वहीं विशेष अतिथि के रूप में कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के पूना के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला, नासिक से निरज, गौरी शंकर तिवारी, गोंदिया से अमित मिश्रा, औरंगाबाद से सचिव अवस्थी, रायपुर से अरूण शुक्ला, बिलासपुर से बृजेन्द्र पांडे और रामप्रकाश शुक्ला सहित अन्य प्रदेशों के कान्यकुब्ज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

श्री मिश्रा ने आगे बताया कि हमारे मंच द्वारा विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की तार्किक एवं मानसिक शक्ति के उन्नयन हेतु प्रश्रोत्तर प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली, मेंहदी, नृत्य अभिनय, भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन लगभग हर समारोह में सफलतापूर्वक करते आ रहा है। पत्रवार्ता में संतोश कुमार दीक्षित, वंदना पाण्डेय, रविन्द्र कुमार मिश्रा, सतीशचंद शुक्ला, संजय बाजपेयी, अशोक कुमार तिवारी, राकेश कुमार शुक्ला सहित कान्यकुब्ज मंच के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button