Uncategorized

Death Due To Cold Wave: राजधानी में जानलेवा बनी ठंड, एक ही दिन में ली इतने लोगों की जान, अगले 3 से 7 दिन सावधान रहने की चेतावनी

Death Due To Cold Wave। Image Credit : IBC24 File Photo

भोपाल। उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत अन्य राज्यों में भी ठंड बढ़ रही है। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां ठंड जानलेवा साबित हो रही है। जी हां.. राजधानी भोपाल में आज फुटपाथ पर अलग-अलग तीन शव मिले हैं। शीतलहर से तीनों के मौत की आशंका जताई जा रही है।

Read More: MP-CG Weather Latest Update: अगले दो दिन रौद्र रूप दिखाएगी ठंड.. राजधानी में शीतलहर का अलर्ट, इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना 

मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल में नादरा बस स्टैंड के पास, भोपाल ट्रेवल्स के करीब और सोमवारा स्थित भवानी चौक के पास तीन अलग-अलग शव बरामद हुए। खुले में सो रहे इन लोगों की ठंड से मौत की आशंका जताई गई है। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां ठंड का आलम बना हुआ है जो अगले एक सप्ताह तक गजब ढ़ाएगा। अगले 3 से 7 दिन भारी रहेंगे। 15 दिसंबर तक इंदौर, भोपाल में अधिकतम पारा 23/24 डिग्री जबकि न्यूनतम पारा 6/7 डिग्री रहेगा।

Read More: BJP MLA Harish Shakya Gangrape Case: भाजपा विधायक हरीश शाक्य के खिलाफ दर्ज होगा गैंगरेप का मामला, दो भाइयों सहित 16 लोगों पर भी FIR

बता दें कि, दिसंबर की रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का असर जारी है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है। बर्फीली हवाओं ने भोपाल संभाग के मौसम का रुख बदल दिया है। रायसेन में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस और राजगढ़ में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी जारी की है। इसके तहत रायसेन, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत 15 से अधिक शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button