Kanpur ACP Accused of Rape: फिर दागदार हुई खाकी, शादी की बात छिपाकर ACP ने IIT की छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फिर..

Kanpur ACP Accused of Rape: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ACP पर छात्रा से रेप का आरोप लगा है। कानपुर IIT में पढ़ने वाली एक छात्रा ने ACP पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ACP के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। फिलहाल ACP को पद से हटा दिया गया है।
ACP ने IIT की छात्रा को प्यार में फंसाकर किया रेप
पीड़िता ने बताया कि कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान IIT से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। वहां रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई। ACP ने प्यार में फंसाकर उससे रेप किया। ACP के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़ित ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के आदेश गुरुवार पर DCP साउथ अंकिता शर्मा और ACP अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में IIT पहुंचीं। दोनों महिला अफसरों ने पूछताछ की। आरोप सही पाया गया।
IIT कानपुर में पढ़ाई के वक्त हुई थी मुलाकात
DCP शर्मा ने बताया कि आरोपी ACP को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है। ADCP ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों की IIT कानपुर में पढ़ाई के वक्त मुलाकात हुई थी। तब दोनों का अफयेर हो गया। छात्रा को एक दिन पता चला वो शादीशुदा हैं। ACP ने कहा कि मैं पत्नी के तलाक दे दूंगा। तुम परेशान मत होना। लेकिन, छात्रा नहीं मानी। वो उसे मामले की शिकायत कर दी।
2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं आरोपी
मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। लखनऊ में घर है। एक जुलाई, 2015 को उन्होंने सर्विस जॉइन की थी। कानपुर में 12 दिसंबर, 2023 से तैनात हैं। कानपुर में तैनाती के दौरान इसी साल एसीपी को 15 अगस्त पर DGP ने सिल्वर मेडल दिया था। आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल रहे हैं।