जैतखाम सत्य का सबसे बडा प्रतीक है-पूर्व मंत्री कुरैशी

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूदीन कुरैशी ने परम पूज्य गुरू घासीदास जी के 263वीं जंयती के अवसर पर सतनाम धाम कल्याण समिति खुर्शीपार मे तैल्यचित्र पर माल्यापर्ण कर विधीवत पूजा अर्चना कर उपस्थित जंयती में आये सभी भाईयों और बहनों का अभिवादन किया ।
कुरैशी ने उपस्थित समाज को सबोधित करते हुूए कहा है कि जिस जैतखाम की पूजा अर्चना कर रहे है यह सत्य का सबसे बडा प्रतीक है आंधी आये तूफान आये बारिस हो कितने भी कडकडाती धूप हो यह जैतखाम सत्य का प्रतीक इस पर किसी भी मौसम या आंधी तूफान का कोई असर नहीं होता उसी प्रकार से बाबा गुरू घासीदास जी ने कहा है कि सत्य और अहिंसा के मार्ग में चलने वाले व्यक्तियों का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता आज यही संदेश है केवल छत्तीसगढ में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में गुंज रहा है।
कार्यक्रम में के कोटेश्वर राव राधारमण चैबे, हुमन दास, नरेश सागरवंशी, हुमन दास डहरिया, राम साहाय कुर्रे, सरोज, जमील अहम्मद, फिरोज, फारूख, फययाज अहमद, अफरोज, रामदास पात्रे, शैलेन्द्र जागडे, सोनू ढीढी, हरिचंद डहरे, मुन्ना सोनवानी अजय पा़त्रे, हेमलता जागडे, गुलाब बाई, दुगहीन बाई, शांति बाई, सरिता बघेंल मीना कोसरे चद्रिका बाई सुशीला उपस्थित थे।