CG School Holiday News: छत्तीसगढ़ में लगातार 8 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेजों में लटके रहेंगे ताले, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर: CG School Holiday News दिसंबर का महीना शुरू होते ही कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो वहां पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी इस बार जमकर ठंड पड़ रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालात को देखते हुए कुछ जगहों पर स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। वहीं, कुछ राज्यों में शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों में स्कूली छात्र सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
CG School Holiday News मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल एवं बिएड/डीएड कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, 29 दिसंबर को रविवार रहेगा। इसके बाद अब प्रदेश में लगातार 7 सरकारी छुट्टी रहेगी।
वहीं, मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अभी तक मध्य प्रदेश के स्कूलों में पांच दिन की विंटर वेकेशन घोषित की गई है। 6 जनवरी को रविवार होने की वजह से इस दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में मध्य प्रदेश के स्कूलों में 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। न्यू ईयर के अवसर पर छुट्टी मिलने से स्कूली छात्रों में खुशी की लहर है।
बात करें देश की राजधानी नई दिल्ली की तो यहां स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 के आरंभ में होगी। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में स्कूलों को 1 जनवरी से 6 जनवरी (Delhi Winter Vacation 2024 Dates) तक बंद रखा जाएगा। हालांकि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा विंटर वेकेशन की डेट्स अलग से घोषित की जाएंगी। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में शीतकालीन अवकाश रहेगा।
FAQ Section
-
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश कब तक रहेगा?
- छत्तीसगढ़ सरकार ने 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। 29 दिसंबर को रविवार रहेगा, जिससे 7 दिन की छुट्टियां होंगी।
-
मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश की तारीखें क्या हैं?
- मध्यप्रदेश में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 6 जनवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी, जिससे 6 दिन की छुट्टी मिलेगी।
-
दिल्ली में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश की तारीखें क्या हैं?
- दिल्ली में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक रहेगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
-
क्या शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूलों में कोई अन्य बदलाव होंगे?
- हां, कुछ स्कूलों में ठंड के कारण टाइम टेबल में बदलाव किया गया है और शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान किया गया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो