India Latest News and Live Updates 12 December : आज होगी मोदी कैबिनेट की बैठक, अलीराजपुर दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, इन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय
नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच, आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। सदन में पेश होने वाले बिलों पर चर्चा होगी। कुछ बिलों को पेश करने की भी मंजूरी मिल सकती है।
रायपुरः मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर, कोरबा और बिलासपुर जिले के तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 10.30 बजे रायपुर सिविल लाईन स्थित न्यू-सर्किट हाऊस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.55 बजे कोरबा के मुड़ापार हेलीपेड पहुंचेंगे और सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम तथा विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच विभागों के आवंटन को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। सियासी गलियारों में भी अटकलों का दौर चल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर बैठक की। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों को लेकर चर्चा हुई है। खबर है कि कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 दिसम्बर 2024 को अलीराजपुर के प्रथम प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव छकतला में सोंडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर जिले को सौगात देंगे। 1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना के माध्यम से जिले के 169 ग्रामों की 55 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी एवं पीने के पानी की उपलब्धता बढ़ेगी।