Uncategorized
Siyaram Baba Passed Away: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन, भट्टयान आश्रम में ली अंतिम सांस, प्रदेश में शोक की लहर

खरगोन: Siyaram Baba Passed Away मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन हो गया है. भट्टयान बुजुर्ग आश्रम में सुबह 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। SP धर्मराज मीना ने उनके निधन की पुष्टि की है। बाबा के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है।
कठोर मौन तप बाद “सियाराम” उच्चारण से हुआ नामकरण
Siyaram Baba Passed Away अनुयायी बताते हैं कि संत सियाराम बाबा का जन्म 1933 में गुजरात के भावनगर में हुआ था। 17 वर्ष की आयु में उन्होंने गृहस्थ जीवन त्याग आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हो गए। अपने गुरु के साथ कई वर्षों तक शिक्षा ग्रहण करने व तीर्थ भ्रमण बाद वे नर्मदा तट स्थित भट्याण गांव पहुंचे। यहीं एक पेड़ के नीचे खड़े रहकर मौन रहकर कठोर तप किया। उनकी साधना पूर्ण हुई तो उन्होंने सियाराम उच्चारण किया। तभी से उन्हें सियाराम बाबा के नाम से बुलाने लगे।