Face To Face Madhya Pradesh : प्रशासन को खुली चुनौती.. ये कैसी राजनीति? अफसरों को धमका रहे नेता
भोपाल : MP Politics : “मप्र में बार-बार ये देखने को मिल रहा है कि सियासी नेता चाहे वो पक्ष के हो या विपक्ष के अकसर अफसरों को धमकाते, गरियाते सुनाई पड़ते हैं। ताजा मामला आदिवासी विधायक कमलेश्वर डौडियाल और कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का है। एक ने कलेक्टर को धमकाया तो दूसरे ने पुलिस को चुनौती दे डाली।
पहला बयान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक फूल सिंह बरैया का है जिन्होंने भाषा की मर्यादा की सीमा को लांघकर पुलिस को जोकर बनाने की बात कही है, तो वहीं भारत आदिवासी पार्टी के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार का बयान भी मर्यादाओं को पार करने वाला है। डोडियार ने स्थानीय कलेक्टर से कहा, तुम्हारी औकात क्या है। फिलहाल कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल पर कांग्रेस ने अपने आपको अलग कर लिया है। दोनों ही माननीयों के बयान को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राजनीति की मर्यादाओं से परे बताया है। उनका कहना है कि, राजनीति में इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं किया जाना है। राजनीतिक में शालीनता और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
MP Politics : ऐसा नहीं है कि, ये कोई पहला मौका जब किसी भी विधायक ने अपने भाषण में मर्यादा का ख्याल रखा हो। इसके पहले भी कई नेताओं के बयानों पर सिसायत गरमाते रही है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया और कमलेश्वर डोडियार के आपत्तीजनक बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
फिलहाल फूल सिंह बरैया और कमलेश्वर डोडियार के बयानों पर सियासत गरमा चुकी है। बीजेपी बरैया के बयान के जरिए पूरी कांग्रेस की घेराबंद कर रही है, लेकिन सवाल तो ये भी बड़ा है कि क्या माननीय मर्यादा भूलते जा रहे हैं।