Uncategorized

Winter Session of Parliament: ‘टीशर्ट पहनकर संसद में तमाशा करते हैं…’ राहुल गांधी पर भड़की मोदी सरकार, प्रियंका बोलीं- किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहता सत्ता पक्ष

Winter Session of Parliament। Image Source: File Photo

नई दिल्लीः Winter Session of Parliament संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्य़वाही शुरू होते ही स्थगित हो गई। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तमाशा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये लोग सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर कांग्रेस टीशर्ट पहनकर तमाशा क्यों करती है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं एक बात साफ कर दूं कि जनता के हित के लिए जो भी बिल लाने होंगे, हम लेकर आएंगे। लेकिन हम चाहते हैं कि बिलों पर चर्चा हो। इसलिए एकतरफा पास नहीं करना चाहते। चर्चा होने से संसद की गरिमा बढ़ेगी।

Read More : Baby John Official Trailer Release: एक साथ अनेक किरदार निभाते दिखे वरुण धवन, जैकी श्रॉफ ने विलन के रोल में लूटी लाइमलाइट, देखें ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर 

Winter Session of Parliament मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। हम डिबेट में भाग नहीं ले पा रहे हैं। प्रियंका गांधी के इस बैग को दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये काफी क्यूट है। बैग में एक तरफ मोदी तो दूसरी ओर अडानी की तस्वीर है। लिखा है- मोदी अडानी भाई भाई… वहीं, इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती है। किसी न किसी बहाने से वो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर रहे हैं। वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि वे बहस और चर्चा में भाग लें और अच्छी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सदन में बहस हो और मुद्दों पर बातचीत हो।

Read More : Nia Sharma : निया शर्मा व्हाइट शाइनिंग साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में कहर ढा रही हैं, तस्वीरें देख फैंस हुए घायल…. 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button