Uncategorized

Saligram Video on Baba Bageshwar: टूट गया बाबा बागेश्वर का परिवार!.. छोटे भाई सालिगराम ने ख़त्म किये सारे रिश्ते, सोशल मीडिया पर जारी किया Video..

Saligram Video on Baba Bagesgwar

Brother Saligram ended all family relations with Baba Bageshwar: छतरपुर: अपने प्रवचन, भाषण और पदयात्राओं से देश-प्रदेश में हिंदुत्व और सनातन का झंडा बुलंद करने वाले मशहूर हिन्दू प्रवचनकर्ता पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बड़े खबर सामने आई है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : ‘एक देश एक चुनाव’..बड़ा दांव, बिल पेश कर JPC को भेजेगी सरकार

दरअसल उनके छोटे भाई सालिगराम गर्ग ने एक सनसनीखेज वीडियो जारी करते हुये दावा किया है कि उन्होंने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यानी बड़े भाई बाबा बागेश्वर से अपने सभी रिश्ते ख़त्म कर लिए है।

Brother Saligram ended all family relations with Baba Bageshwar: जारी वीडियो में सालिकराम गर्ग ने कहा है कि, अब उनका अपने भाई धीरेन्द्र शास्त्री से कोई लेनादेना नही है। आज से मेरे किसी भी मेटर को उनसे जोड़ कर ना देखा जाए। हमने उनसे जीवन भर के रिश्ते तोड़ दिए है और इसकी जानकारी जिले के डिस्ट्रिक फैमली कोर्ट में भी दे दी है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि इस तरह आज से सारे सम्बंध समाप्त हो चुके है।

FAQ:

1. सालिगराम गर्ग ने बाबा बागेश्वर से रिश्ते क्यों तोड़े?
सालिगराम गर्ग ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अपने भाई धीरेन्द्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर) से जीवनभर के लिए रिश्ते समाप्त कर लिए हैं। उन्होंने इस फैसले की जानकारी जिला फैमिली कोर्ट को भी दी है।

2. क्या सालिगराम गर्ग और बाबा बागेश्वर के बीच विवाद की कोई वजह सामने आई है?
वीडियो में सालिगराम गर्ग ने किसी विशिष्ट विवाद का जिक्र नहीं किया है। यह उनके निजी पारिवारिक मामले से जुड़ा है।

3. बाबा बागेश्वर ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है?
इस खबर पर बाबा बागेश्वर (धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री) की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

Read Also: CG Ki Baat: फिर नया चुनाव..फिर OBC वाला दांव ! पूर्व सीएम बघेल ने ओबीसी आरक्षण पर सवाल क्यों उठाया ? 

4. क्या यह विवाद उनके प्रवचनों और सनातन धर्म से जुड़े कार्यों को प्रभावित करेगा?
इस पारिवारिक विवाद का बाबा बागेश्वर के प्रवचन और हिंदुत्व से जुड़े कार्यों पर कोई असर पड़ेगा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

5. क्या इस मुद्दे पर कोई कानूनी कार्रवाई हुई है?
सालिगराम गर्ग ने इस मामले को जिला फैमिली कोर्ट में जानकारी दी है, लेकिन अन्य कानूनी कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button