छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा धरमलाल कौशिक ने नगर पंचायत बिल्हा में किया 2 करोड़ 44 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन

*पूर्व विधानसभा धरमलाल कौशिक ने नगर पंचायत बिल्हा में किया 2 करोड़ 44 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन।*
*कहा- विकसित छत्तीसगढ़ के लिए गांव-गांव का विकास आवश्यक*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिल्हा/पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के नगर पंचायत बिल्हा में लगभग 2 करोड़ 44 लाख रु लागत नये विकास कार्यो का भूमिपूजन कर शानदार सौगात दी। जिसके अंतर्गत पीपल चौक से फाटक तक डामरीकरण कार्य, जगदीश मील की बाईपास डामरीकरण सड़क कार्य, वार्ड क्रमांक 4 की स्कूल से उमरिया रोड तक बाईपास सड़क एवं विधुत पोल एल ई डी लाइट सहित कार्य, केशला मंडी गोदाम से वार्ड 14 व 15 जय स्तंभ तक डामरीकरण कार्य,फाटक से केशला रोड में विधुत पोल एवं एलईडी लाइट कार्य,महुआ चौक से प्रमुख सड़क में विधुत पोल एवं एलईडी लाइट कार्य, विभिन्नी वार्डों में पाईप लाईन विस्तार शामिल है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गांव, गरीब और किसानों के साथ ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। साय सरकार का का संकल्प विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है। जिसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में गांव गांव का विकास आवश्यक है। देश हो या प्रदेश या गांव हो जहाँ भाजपा रहेगी विकास कि गंगा बहते रहेगी। विधानसभा बिल्हा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास का कार्य निरंतर चलता रहेगा।

श्री कौशिक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में सक्रियता से विकास के कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करने का काम विष्णु देव साय की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है और प्रत्येक क्षेत्र में पक्के डामरीकरण सड़कों का जाल बिछा रहे है। इन सड़को के निर्माण से क्षेत्र के रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता और समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री सोमेश तिवारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुनीता डहरिया श्रीमती वंदना जेन्डरे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button