छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री आवास बहू को मिला तो सास ने फोड़ा सिर
पलारी सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- ग्राम खरतोरा निवासी कमलेश्वरी पति हीरालाल वर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि मिली थी, जिससे हेमलाल और उसकी प|ी ने पैतृक भूमि पर मकान बनवाया। घर बनाते समय किसी ने आपत्ति नहीं की। घर बनते ही हीरालाल की मां दशमत, बड़ा भाई योगेंद्र व भाभी जानकी उनसे रोज घर से निकलने को कहते तथा विवाद करने लगे। इसका बहू कमलेश्वरी ने विरोध कर घर से निकलने से मना कर दिया और कहा कि जब मकान बन रहा था तब विरोध क्यों नहीं किया। बात बढ़ी तो सास ने विवाद कर बहू का सिर फोड़ दिया। इस दौरान मां को बेटे ने रोका तो बड़ा भाई और भाभी ने भी मां के साथ मिलकर छोटे भाई और बहू को खूब पीटा। कमलेश्वरी ने पलारी थाना में इसकी रिपोर्ट लिखाई है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117