Uncategorized

#IBC24MINDSUMMIT: टीस तो बड़ी जोर की होती है…विजयपुर में रामनिवास रावत और अपनी हार पर ऐसा क्यों बोले नरोत्तम मिश्रा?

Former minister Narottam Mishra at IBC24

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।

Read More:  #IBC24MINDSUMMIT : ‘बंटोगे तो कटोगे’…एक हैं तो सेफ हैं… इस पर राजनीति कौन कर रहा है, इसके रास्ते ही भाजपा तय करना चाहती है राजनीतिक सफर? जानिए क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय 

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किए। पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन सवालों का खुलकर जवाब दिया।

Read Also: #IBC24MINDSUMMIT : कैलाश विजयवर्गीय का अगला टास्क क्या है? IBC24 के महामंच से किया खुलासा

पिछले उपचुनाव में प्रतिष्ठित सीट विजयपुर में मिली हार के संबंध में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा आने विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि रामनिवास जी रावत वरिष्ठ नेता है और उनके करीबी भी है। पिछले चुनाव में मिली हार पर वह पूरी गंभीरता से मंथन कर रहे है। समीक्षा के दौरान सभी बिंदु सामने आएंगे। जहां तक हार की वजहों का सवाल है तो उनपर पूरी गंभीरता से विचार करते हुए समीक्षा की जयेगी और उनमे सुधार भी किया जाएगा। सुनें पूरी बातचीत..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button