खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया
बड़ी खबर : दुर्घटना में 2 की मौत 1 गंभीर
भिलाई / दुर्ग जिले में बीती रात और आज के दिन को मिलाकर 2 हत्या और एक मौत की खबर के बाद शाम होते होते सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि एक को गंभीर चोटें आई है वही एक और व्यक्ति को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, मामला भिलाई के टाउनशिप क्षेत्र के भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र में हुआ है, कार मुर्गा चौक से सेक्टर 9 की ओर जा रही थी, इसी दौरान कार अचानक रोड से निचे उतर गई, और सीआईएसएफ की दिवार के पास पेड़ से जा टकरा गई, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की आगे बैठे युवक और युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी स्विफ्ट है जिसका नंबर सीजी 07 एटी 2620 है |