छत्तीसगढ़

भास्कर साहू युवा सरपंच ग्राम पंचायत बरद्वार ने नौजवान अग्निवीर गीतेश साहू का किया भव्य स्वागत

*भास्कर साहू युवा सरपंच ग्राम पंचायत बरद्वार ने नौजवान अग्निवीर गीतेश साहू का किया भव्य स्वागत*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर/कोटा ब्लाक
*नौजवान साथी गीतेश साहू पिता छोटेलाल साहू जो सात माह अग्निविर की ट्रेनिंग पूर्ण करके प्रथम ग्राम आगमन पर जिनका स्वागत ग्राम के ही युवा सरपंच भास्कर साहू ने ग्रामीण जनों के उपस्थिति में नौजवान साथी व परिवार को बधाई देते हुऐ माता पिता को कहां की आपने बेटे के रूप में ग्राम व देश को एक अनमोल हीरा दिया है कहकर अनेकों शुभकामनाएं दिए।

Related Articles

Back to top button