Uncategorized

#IBC24MINDSUMMIT: आपकी एकता में क्या केवल हिंदुओं की एकता है? IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल के सवालों में घिरे धीरेंद्र शास्त्री

#IBC24MINDSUMMIT

#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल।  मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। IBC24 के माइंड समिति में आज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल हुए। इस दौरान आईबीसी24 के एडिटर इन चीफ ​रवि कांत मित्तल ने उनसे चर्चा की।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: ‘जाति जनगणना करने का मतलब देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा करना’ जानिए धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछा गया कि हमारा संविधान धर्म निरपेक्षता की बात करता है, लेकिन आप केवल हिंदू की बात कर रहे हैं। आप जब यात्रा करते हैं तो तिरंगा फहराते हैं राष्ट्रगान की बात करते हैं, तो स्वाभाविक है कि संविधान भी आप मानते हैं, लेकिन एकता की बात जब करते हैं तो आप कहते हैं कि केवल हिंदुओं को एक होना चाहिए तो यह क्या विरोधाभास नहीं है। इस पर बाबा बागेश्वर धाम ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता कोई धर्म नहीं होता। धर्मनिरपेक्ष एक राष्ट्र है और इसलिए है कि क्योंकि, जिस संविधान के प्रथम पृष्ठ पर प्रभु श्री राम का चित्र अंकित हो उसे सिद्ध होता है कि यह धर्म सापेक्ष राष्ट्र है ना के धर्मनिरपेक्ष।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT:’तेल लगा लो डाबर का.. नाम मिटा दो बाबर का’ क्या दो फाड़ करने के लिए ऐसे नारे लगाते हैं? IBC24 के तीखे सवालों पर घिरे पं. धीरेंद्र शास्त्री 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछा गया कि, आप जिसे एकता की बात करते हैं वह केवल जाति और हिंदू धर्म की एकता है, क्या और भी वर्ग के लोग विदेश निवास करते हैं, उनकी एकता की बात है तो इस पर जवाब देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, अभी हम पहले अपना घर तो संभाल ले बाद में फिर हम दूसरों को देखेंगे। पहले तो अपना ही घर बिखरा हुआ है। पहले हिंदुओं की एकता होनी चाहिए उसके बाद बाहर की बात करेंगे।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को बताया धर्मसापेक्ष राष्ट्र, प्रमाण भी दिया, IBC24 के तीखे सवालों का खरा-खरा जवाब…देखें पूरा साक्षात्कार 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, इस देश में जो भी रहते हैं वह सब हिंदू हैं। अगर इस देश में कोई मुसलमान भी हैं तो वह भी कन्वर्टेड हिंदू हैं। पहले वह अपना खोज कर ले उन्हें अपनी स्थिति का एहसास हो जाएगा, उनके रामलाल श्यामलाल दादा पर दादा के रूप में मिलेंगे। पहले हम हिंदुओं को एक कर लें, हिंदुओं के अंदर जो गणना का भाव है, जात-पात का भाव है, भेदभाव का भाव है, उच्च नीच का भाव है, दलित कहकर के घोड़े में बैठने नहीं देते। हम इस देश में चाहते हैं कि हिंदू एक हो और सब एक दिशा में लगे तब भारत जाकर विश्व गुरु बनेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button