Uncategorized

#IBC24MINDSUMMIT : कांग्रेस जब हारती है तो ईवीएम पर रोती है जीत जाएं तो कुछ नहीं, ऐसा क्यों? IBC24 के महामंच पर सांसद विवेक तन्खा ने खोला राज

#IBC24MINDSUMMIT. Image Credit : IBC24

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT: ‘मुझे खतरों से खेलने का शौक है, मजा आता है जब कोई चैलेंज करे’ जानिए ऐसा क्यों बोले कैलाश विजयवर्गीय 

#IBC24MINDSUMMIT :  IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने विवेक तन्खा से पूछा कि, कांग्रेस जब हारती है तो ईवीएम पर रोती है जीत जाएं तो कुछ नहीं, ऐसा क्यों? इस सवाल का जवाब देते हुए विवेक तन्खा ने कहा कि, ये विश्वास का मामला है। जब भाजपा विपक्ष में थी तो उसके प्रवक्ता EVM पर किताब लिखते थे। लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि, हमको EVM पर विश्वास नहीं है। अब कांग्रेस विपक्ष में है तो कांग्रेस भी वही बात बोल रही है। पूरे विश्व में जीतने विकसित देश है सबने EVM को हटा दिया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि, जनता में EVM को लेकर विश्वास नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि EVM मशीन है और ऐसी कोई मशीन नहीं है जो हैक नहीं होती। देश के हित में है जिसपर जनता का विश्वास है आप उस प्रक्रिया को अपनाएं। लोगों की उम्मीद बैलेट पर है तो मुझे उम्मीद है कि, एक बार फिर भारत बैलेट पर वापस आएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button