एसडीएम का औचक निरीक्षण, अधिकारियों मे मचा हड़कंप

पाटन – पाटन एसडीएम ज्योति पटेल का औचक निरीक्षण करने तरीघाट पहुंचे जहां अव्यस्था पर नाराजगी जाहिर की एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये, निरिक्षण के दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र में ताला लटकते हुए मिला,जिसमें एएनएम चंद्र मणि नैयर अनुपस्थिति थी, ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम हमेशा रहता है अस्पताल में डाक्टर नहीं है वर्तमान में पदस्थ एएनएम भी नहीं आते जिससे क्षेत्र में चिकित्सा का बुरा हाल है, जिससे एसडीएम ने फोन के माध्यम से बीएमओ डा.नंदी से बात की, कार्यवाही करने के बात कहीं,नवनिर्माण हो रहे पंचायत भवन देखा जहां जानकारी लिया, एसडीएम ने ग्रामीणों को विभागीय अधिकारियों के उपस्थिति के सबंध मे चर्चा की जहां पटवारी सतीष शर्मा को गांव में उपस्थित रहने को कहा, स्कूल में पहुंचने पर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षकों कमी की मौजूदा हालात के बारे में विस्तार के चर्चा की जहां हाईस्कूल भवन निर्माण सबंधित आवश्यक निर्देश दिया, निरिक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति पटेल के साथ महिला एवं बालविकास विभाग के अधिकारी सुमित गुंडेचा,व ग्रामीणों मे सरपंच गणेश भारती ,सचिव ज्ञानचंद चक्रधारी ,नरेश सिन्हा चंद्रकांत निषाद पंच,मुकेश सेन, उपस्थित रहे