#IBC24MINDSUMMIT: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आपका ठोस कदम क्या है? IBC24 के तीखे सवाल से बचकर निकले कैलाश विजयवर्गीय
#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम के ऑफ द रिकॉर्ड सेशन में मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य और नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए।
Read More: #IBC24MINDSUMMIT: सरकार के बजट से ऊपर चला जा रहा है कर्ज? जानिए क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और बंटोगे तो कटोगे, एक है तो सेफ है जैसे नारों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी यात्रा भारतीय जनसंघ से प्रारंभ हुई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू की तुष्टीकरण की नीति के खिलाफ और हिंदुत्व की रक्षा के लिए जनसंघ बनी थी। हम तभी से उस विचारधारा से कभी अलग नहीं हुए हैं। प्रदेश इस बात का साक्षी है हमने पटवा जी के कार्यकाल में कहा था कि रामलला हम आएंगे.. मंदिर वहीं बनाएंगे। केंद्र में उस समय वीपी सिंह की सरकार थी। उन्होंने कहा कि आप राम मंदिर का समर्थन नहीं करेंगे, नहीं तो हम आपकी सरकार को भंग कर देंगे।
Read More: #IBC24MINDSUMMIT: ‘हमें पता होना चाहिए कि भोजशाला में सरस्वती मंदिर था, इससे हमें कोई नहीं रोक सकता’ IBC24 के महामंच पर गरजे कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, पटवा जी ने कहा कि कल भंग करते हो तो आज भंग कर दो। हम मंदिर का समर्थन करेंगे। सरकार को हमने ठोकर मार दी। हम हमारी विचारधारा से कभी कंप्रोमाइज नहीं करते गैं। हम बचपन में बहुत छोटे थे, संघ शाखा में जाते थे। मंडल के अंदर नारे लगते थे कि एक देश में दो निशान.. दो विधान.. दो प्रधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे। हमें पता नहीं था कि ये क्या होता है। हमने एक बार हमारे मुख्य शिक्षक जी से पूछा कि क्या है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाना है। जब हमें मैच्योरिटी आई तो हमें समझ में आया कि एक देश के हिस्से में धारा 370 लगी है। वहां का झंडा अलग है। वहां का विधान अलग है। वहां आरक्षण नहीं है।
Read More: #IBC24MINDSUMMIT: कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय इतिहास पर उठाए सवाल, कहा-कम्यूनिष्ट या गुलाम इतिहासकारों ने लिखा, जानिए क्यों
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, धारा 370 लगी होने के कारण 70 साल तक जम्मू कश्मीर के दलित भाइयों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला और जैसे ही धारा 370 हटी वहां के दलितों को आरक्षण देने का काम मोदी जी की सरकार ने किया। लोग आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं। आरक्षण समाप्त आपने जम्मू कश्मीर में किया था और इसलिए हमारी विचारधारा से हमने कभी कंप्रोमाइज नहीं किया। हम हटे नहीं, हमने कुर्सी के लिए राजनीति नहीं की। हमने देश के लिए राजनीति की। इजराइल और हमास का युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि हमास के समर्थन में हमारे देश के 40 शहरों में बड़े-बड़े प्रदर्शन हुए, जबकि इसकी कोई आवश्कता नहीं थी। इस प्रकार के शक्ति प्रदर्शन होते हैं ना तो फिर बात निकलती है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे हमेशा जब भी कोई पॉलिटिक्स होती है, राजनीति होती है तो एक्शन के लिए रिएक्शन होती है।