#IBC24MINDSUMMIT : उमंग सिंघार और हेमंत कटारे को पार्टी के भीतर से ही मिल रही चुनौतियां? जानिए क्या बोले उपनेता प्रतिपक्ष
भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे से सवाल किया गया कि, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे को पार्टी के भीतर से ही चुनौतियां मिल रही है। इस सवाल का जवाब देते हुए हेमंत कटारे ने कहा कि, ऐसा कुछ भी नहीं है। सभी मेरे नेता है। हेमंत कटारे ने आगे कहा कि, चुनौती तब होती है जब बराबरी हो। उमंग सिंघार और जीतू पटवारी के बीच खटपट की बात मीडिया के द्वारा बनाया गया मुद्दा है। कुछ दिन पहले ही उमंग सिंघार, जो जीतू पटवारी और हमने बैठ के विधानसभा घेराव करने की रणनीति पर चर्चा की है। हेमंत कटारे ने आगे कहा की, छोटा मोटा मतभेद तो सबके बीच में हो जाता है।