छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज पूरे प्रदेश के 40 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी फिल्म मैं दिया तैं मोर बाती इस बहुचर्चित फिल्म के हिरो सहित सभी कलाकारों से मिल सकते है दर्शक और ले सकते है सेल्फी

रायपुर। ए.एस.के. इंटरटेनमेंट के बेनर तले एवं छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर अभिषेक सिंह के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म मैं दिया तैं मोर बाती  4 मार्च को दुर्ग,भिलाई,रायपुर,बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश के 40 टॉकीजों सहित मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है। इसके लिए फिल्म के प्रोडयूसर,डायरेक्टर द्वारा श्याम टॉकीज रायपुर में इसके लिए प्रिमियर शों प्रात: 9 बजे रखा है। इस दौरान शुक्रवार 4 मार्च को श्याम टॉकीज रायपुर में दर्शक अपने चहेते हिरो,हिराईन सहित सभी कालाकारों से मिल सकते है और उनके साथ सेल्फी भी ले सकते है। यह पहली ऐसी फिल्म है जो एक साथ एक ही दिन 40 टॉकिजों और पीवीआर एवं मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह फिल्म रिलीज के पहले ही इन दिनो जर्बदस्त चर्चा में है। फिल्म मैं दिया तैं मोर बाती अपनी तरह की छॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें हारर के साथ ही जबर्दस्त कामेडी का तड़का है। छॉलीवुड में आई अब तक की सभी फिल्मों से ये अलग फिल्म है। ज्ञातव्य हो कि इस फिल्म के प्रोडयूसर पवन तातेड़ है तों फिल्म के हिरो छत्तीसगढ के प्रसिद्ध एक्शन स्टार दिलेश साहू और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री हंस जन पगली फंस जाबे फेम अनिकृति चौहान है।

फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस फिल्म में दिलेश साहू और अनिकृति चौहान दोनो की खूब कमेस्ट्री जमी है। फिल्म में दिलेश साहू, अनिकृति चौहान के अलावा छॉलीवुड और भोजपूरी फिल्मों में जर्बदस्त अभिनेता रजनीश झांजी, अनिल शर्मा, नकुल महलवार, उर्वशी साहू संतोष निषाद बोचकू,अंशुल अवस्थी, निशांत उपाध्याय, राशि पांडे, अंजली चौहान, टिंकू जिया,राजू नागरची एवं अमित सिंह जैसे लोगों ने अपने बेहतरीन अभिनय का जलवा दिखाया है। इस फिल्म में रजनीश झांजी और उर्वशी साहू एक अलग ही रूप में नजर आयेंगे। इसमें लिजेंड एक्टर रजनीश झांजी ने अघौरी का बेहद ही जबर्दस्त रोल किया है।

डायेरक्टर अभिषेक सिंह ने आगे बताया कि इस फिल्म के संगीतकार छॉलीवुड के प्रमुख संगीतकार सुनिल सोनी है जो हंस जन पगली फंस जाबे में संगीत देकर तहलका मचा दिया था तो इसके कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय एवं चंदनदीप है तो फिल्म के सभी सीन को अपने कैमरे में कैद किया है भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध कैमरामैन सिद्धार्थ सिंह ने। वहीं इसका एडिटिंग मनीष मानिकपुरी ने तो वीएफएक्स प्रवीर दास ने किया है। इसके सहायक निर्देशक लव के चक्कलस फेम कौशल उपाध्याय एवं अनुपमा मनहर है।

Related Articles

Back to top button