छत्तीसगढ़ में बादल छंटने से बढ़ने लगी ठंड, उत्तर में अाज शीतलहर का अलर्ट

रायपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-दो दिन पहले आसपास हुई हल्की बारिश के कारण राजधानी रायपुर में हल्की ठंड बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, लेकिन बुधवार की सुबह मौसम साफ था। आसमान में बादल नहीं होने के कारण भी रात में ठंड बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि गुरुवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्र में शीतलहर चल सकती है। रायपुर में मंगलवार की रात तापमान एक डिग्री गिरकर 15 से कुछ अधिक था, लेकिन बुधवार की रात से तापमान और कम होने लगा है।
हवा की दिशा अभी दक्षिण-पश्चिमी है, लेकिन जैसे ही उत्तर से हवा आने लगेगी, ठंड बढ़ जाएगी। लालपुर मौसम केंद्र के अनुसार अब खाड़ी समेत किसी ऐसी जगह सिस्टम नहीं है, जिसका प्रदेश के मौसम पर असर हो। इसलिए अासमान साफ हुअा है और अब ठंड बढ़ेगी। उत्तरी छत्तीसगढ़ में तापमान में तेज गिरावट है और सरगुजा के वनक्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। यह सामान्य से 4 डिग्री तक कम है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117