#IBC24MINDSUMMIT : जनता से सीधे मुलाकात करने के लिए सुमित्रा बाल्मीक ने हटा दिए गार्ड, IBC24 Mind Summit पर बताई बड़ी बात
भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 दिसंबर, शनिवार को देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के पहले सेशन में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने शिरकत की। जहां महिला सांसद से नारी सशक्तिकरण का पहला सवाल पूछा गया। महिला सांसद से पूछा गया कि महिलाओं को आगे लाने के लिए और रोजगार देने के लिए आप राजनीति में आई तो क्या लगता है कि आपका सपना आगे बढ़ा है?
इस पर महिला सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं थी तो महिलाएं समस्याओं से जूझ रही थी। और उन्हीं समस्याओं से प्रेरणा मिली। महिला सांसद ने कहा कि मैं सिलाई सीखी हुई थी तो महिलाओं को भी सिलाई सिखाई। जब राजनीति में आई तो महिलाओं के लिए नए रोजगार देने का अवसर मिला। सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ही राजनीति में आना पड़ा।
सुमित्रा बाल्मीक से जब पूछा गया कि जब आप राजनीति में नहीं तो जिम्मेदारियां नहीं थी लेकिन जब आप एक सांसद के पद पर है तो जिम्मेदारियां भी बढ़ गई होगी। इस बीच, महिलाएं आपसे कैसे मिल पाती हैं? इस सवाल पर महिला सांसद ने कहा कि जब मैं नगर निगम चैयरमेन थी तो मुझे स्टाफ मिला हुआ था तो दो लोग बाहर खड़े रहते थे। जब कोई मिलने आता तो पूछा परमिशन लेने पड़ती थी। जिसके बाद बहुत कम लोग आने लगे। लोगों अपनी समस्याएं मुझ तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। इसके बाद मैने अपना पूरा स्टाफ ही हटा दिया और लोग सीधा मेरे पास आकर अपनी समस्याएं सुनाने लगे।