Uncategorized

RBI Agriculture Loan Scheme: नए साल से पहले किसानों को मिली खुशखबरी, अब बिना किसी गारंटी के मिलेगा 2 लाख रुपये तक लोन, जानें कैसे

RBI Agriculture Loan Scheme। Image Credit: File Image

RBI Agriculture Loan Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढ़ती महंगाई से किसानों को राहत देने के मकसद से बिना गारंटी के अब दो लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अभी यह सीमा 1.6 लाख रुपये है। बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ने आज मॉनेट्री पॉलिसी का ऐलान जिसमें पॉलिसी स्टांस न्यूट्रल रखते हुए रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा है. लेकिन कुछ ऐसे कदम उठाये हैं जो दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं और आम जीवन को आसान बनाते हैं।

Read More: CG News : छत्तीसगढ़ सरकार की ऐतिहासिक पहल, पुलिस कर्मियों के सैलरी पैकेज को लेकर बैंकों के साथ हुआ समझौता

दरअसल, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि, ‘‘मुद्रास्फीति और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए गारंटी मुक्त कृषि ऋण की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि, इससे वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी। बाद में, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया था।

Read More: CG News: सीएम साय के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम, 700 बिस्तरीय नवीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए जारी किया ई टेंडर

RBI Agriculture Loan Scheme:  आरबीआई ने डिजिटल धोखाधड़ी को कम करने के लिए MuleHunter.AI” नामक एक एआई/एमएल आधारित मॉडल विकसित किया है. यह मॉडल बैंकों को म्यूल बैंक खातों की पहचान करने में मदद करेगा, जिससे डिजिटल धोखाधड़ी को नियंत्रित किया जा सकेगा। बता दें कि, RBI के फैसले के तहत किसानों को बिना गिरवी रखें अब 2 लाख रुपये तक लोन मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए जरूरी डॉक्यमेंट देने होंगे। जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और खेती से जुड़े डॉक्युमेंट। पहले इस लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये थी।

 

 

Related Articles

Back to top button