Baba Mahakal Bhasma Aarti : बाबा महाकाल की भस्म आरती पर बड़ा अपडेट.. इतने दिन बंद रहेगी ऑनलाइन बुकिंग, इस वजह से लिया गया फैसला
उज्जैन। Baba Mahakal Bhasma Aarti : क्या आप भी उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मंदिर में 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान श्रद्धालु भस्मआरती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के तहत 1400 स्लॉट उपलब्ध होते हैं, जबकि ऑफलाइन बुकिंग में केवल 300 स्लॉट ही मिलेंगे।
Baba Mahakal Bhasma Aarti : जानकारी अनुसार, के अंतिम दिनों और नव वर्ष के पहले सप्ताह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के महाकालेश्वर दर्शन के लिए आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग को ब्लॉक कर दिया है।
इस अवधि मैं ऑफलाइन बुकिंग जारी रहेगी, जिसे एक दिन पहले किया जा सकेगा। इसके लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट एक काउंटर बनाया गया है, जहां रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन अनुमति के लिए फॉर्म उपलब्ध होंगे।