Uncategorized

Petrol Latest Price Today: पेट्रोल 3.29 और 3.72 रुपए महंगा, महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका

Petrol Latest Price Today/ पेट्रोल 3.29 और 3.72 रुपए महंगा/ Image Source: Symbolic

इस्लामाबाद: Petrol Latest Price Today: दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने वहां पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 3.29 रुपए और 3.72 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। माह के पहले दिन ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ाई महंगाई की जूझ रही जनता के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं।

Read More: इस राज्य की महिलाओं के लिए खुशखबरी.. जल्द ही हर महीने खाते में आएंगे 1500 रुपए, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Petrol Latest Price Today: वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तेल की वैश्विक कीमतों के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 3.29 रुपए और 3.72 रुपए की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 248 रुपए से बढ़कर 252 रुपए 10 पैसे हो गई है। वहीं डीजल की कीमत हाई स्पीड 258 रुपए 43 पैसे हो गई है। सरकार की अपने आदेश में कहा है कि यह आदेश पूरे देश के लागू होगा।

Read More: Earthquake : यहां आया 7.0 तीव्रता से भूकंप.. बढ़ गया सुनामी का खतरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

गैस सिलेंडर के दामों में भी बंपर बढ़ोतरी

बता दें कि तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने शनिवार को दिसंबर के लिए पूरे पाकिस्तान में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत में वृद्धि की घोषणा की। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार ओजीआरए की एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ओजीआरए ने एलपीजी की कीमत में 1.32 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिससे नई कीमत 254.30 पाकिस्तानी रुपये हो गई है। 11.8 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 3,079 पाकिस्तानी रुपये होगी। नवंबर में इसी सिलेंडर की कीमत 2,999.47 पाकिस्तानी रुपये थी, जो 79.53 पाकिस्तानी रुपये के ऊपरी समायोजन को दर्शाती है।

Read More: Kisan Andolan Latest News : किसानों का ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन आज.. हरियाणा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद, धारा 163 लागू

 

छवि

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

Related Articles

Back to top button