छत्तीसगढ़

श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें जन्मशती महोत्सव के अवसर पर खेल महोत्सव शुरू 

श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें जन्मशती महोत्सव के अवसर पर खेल महोत्सव शुरू सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- यूनियन क्लब रायपुर में आज श्री गुरु नानक देव जी के 550 में जन्म उत्सव पर श्री गुरु नानक देव खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ |

 

आज के खेल में टेनिस ओपन डबल के क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणामों में हेनरी सेंटियागो और त्रिनाथ की जोड़ी ने हिमांशु और राकेश को 8 – 0 से , अभिषेक और ऋषभ की जोड़ी ने शशांक और दुर्गेश को 8 – 5 से, भरत पटेल और नचिकेता की जोड़ी ने नितिन केडीया और कमलदीप को 8 – 0 से , सार्थक और वरुण ने संजय और कृष्णा को 8 – 4 से, कार्तिक पोयम और राजेश्वर पोयम ने लोकेश और अजय को 8 – 0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | गुरुवार 19 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से 55 प्लस के मैच प्रारंभ होंगे तथा ओपन डबल्स के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे |
यह जानकारी संजय भंसाली 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button