छत्तीसगढ़
अमोड़ा खरीदी केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक हटाये गये!
विनोद कुमार साहू सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- अमोड़ा खरीदी केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक हटाये गये!
नरहरपुर विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र अमोड़ा के प्रभारी प्रबंधक नम्मूराम शोरी को धान उर्पाजन कार्य में अनियमितता बरतने एवं सही तरीके से कार्य का क्रियान्वयन नहीं करने के कारण प्रभारी प्रबंधक पद से पृथक किया गया हैं तथा लेखापाल नागेश्वर नाग को आगामी आदेश तक प्रभारी प्रबंधक नियुक्त किया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117