पी जी कालेज कांकेर के रा.से.यो. शिविर में जिला सत्र न्यायधीश
पी जी कालेज कांकेर के रा.से.यो. शिविर में जिला सत्र न्यायधीश व
महिला रक्षित दल सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कांकेर: भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर के राष्ट्रीय सेवा योजना की पुरुष व महिला दोनों इकाइयों की संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा डॉ मनोज राव व डॉ जय सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी के पश्चात् परियोजना कार्य में बागोड़ गाँव में विस्तृत सफाई व संपर्क अभियान चलाया I इसके पश्चात् बौद्धिक चर्चा में कांकेर जिला सत्र न्यायधीश श्री प्रशांत शिवहरे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए I उन्होंने विधिक साक्षरता व जीवन में विधि के उपयोग विषय पर विस्तृत चर्चा किया I उन्होंने विद्यार्थियों व ग्रामीणों से सबसे पहले प्रश्न आमंत्रित किया I स्वयंसेवकों ने बाल व महिला सुरक्षा तो एक वरिष्ठ महिला ग्रामीण श्रीमती सरस्वती नेताम ने बिगड़ते हुए युवाओं के सुधार पर चिंता जाहिर करते हुए सवाल किया I न्यायधीश महोदय ने दोनों प्रश्नों को पारिवारिक समरसता व नैतिक व्यवहार से जोड़ते हुए कहा कि हम एकाकी जीवन जीने लगे हैं जिससे गलतियों के होने पर कोई सही रास्ता बताने वाला नहीं मिलता I इसके अतिरिक्त नैतिक शिक्षा के अभाव में युवा पीढ़ी लगातार गलत रास्ते पर जा रहा है I उन्होंने कहा कि युवाओं के बिगड़ने में समाज की भी बराबर भूमिका है, हमारा समाज युवाओं की गलतियों पर हस्तक्षेप नहीं करता बल्कि ये सोचता है कि हमसे क्या मतलब I जब हमारे मोबाइल पर कोई आपत्तिजनक मैसेज आये तो ये हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम कोर्ट में जाकर निजता के हनन का केस दर्ज कराएँ I यदि युवा मोबाइल का दुरूपयोग करता है तो यह कानून तोड़ने के लिए उकसाता है I यदि युवा बड़ों का सम्मान करें और लालच में न फसें तो गलतियों की संभावना कम होगी, किसी के साथ दोस्ती या वैवाहिक सम्बन्ध जोड़ते समय भी अकेले निर्णय लेने के बजाय परिवार की सहमति प्राप्त कर लेने पर असफल संबंधों व शारीरिक शोषण जैसी गंभीर समस्याएं स्वतः कम हो जाएँगी I बौद्धिक परिचर्चा के द्वितीय सत्र में श्रीमती पद्मिनी साहू के नेतृत्व महिला रक्षित दल कांकेर के सदस्य स्वयंसेवक छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण हेतु उपस्थित हुई I इस दल ने छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं को आत्म सुरक्षा के विभिन्न तरीके बताये I उन्होंने सोशल मिडिया व मोबाइल के माध्यम से अपराध हो सकने की संभावनाओं, बैगा, डॉक्टर, फेरीवाले, सेल्समैन द्वारा शोषण व छेड़-छाड़ के तरीकों के अतिरिक्त इनसे बचने के लिए आवश्यक तैयारियों व विपरीत परिस्थितियों में फंसने पर आत्म रक्षा के आवश्यक उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण व चर्चा प्रस्तुत किया I सत्र में ग्राम सरपंच श्रीमती ललिता ठाकुर, श्री बलदेव ठाकुर, कन्या कालेज कांकेर के प्राचार्य डॉ सी.आर. पटेल, श्री धनराज सिंह ठाकुर, प्रो. सुमिता पाण्डेय, श्री मंगेश कारेकर आदि की विशिष्ट उपस्थिति रही I धन्यवाद ज्ञापन सहकार्यक्रम संचालक़ प्रो विजय साहू ने किया I शिविर संचालन में उपसरपंच, वरिष्ठ ग्रामीणजनों के साथ डॉ योगिता साहू, कु. डिम्पल गंजीर, श्री मनीष अठभैया, महादलनायक गुरुदास बिस्वास, तिलेश्वर साहू, महादलनायिका आदुरी मिस्त्री, तनूजा यादव व सभी स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117