मदिरा प्रेमियों से देशी दारु पर 20 रु. ज्यादा वसूला जा रहा है

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित सरकारी शराब दुकानों में इन दिनों मदिरा प्रेमियों से 20 रु. अधिक दर पर शराब की खरीदी-बिक्री का खेल भिलाई में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। खासकर ट्रांसपोर्ट एरिया, जामुल अटल आवास के पास और कैम्प एरिया के आसपास की शराब दुकानों में देशी बाटल पर 20 रु. अधिक वसूला जा रहा है। साथ ही अध्धी व पौव्वा मांगने पर लोगों को टरका दिया जाता है कि लेना है तो देशी की बाटल ही मिलेगी, मगर प्रिंटदर से 20 रु. ज्यादा राशि वसूली जा रही है। कई लोगों ने इसका विडियों भी बनाया है। जल्द ही इसका शिकायत आबकारी मंत्री व आबकारी अधिकारी से करेंगे। चूंकि अब छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई है। लेकिन सरकारी शराब दुकान होने की वजह से वहां पर बैठे गद्दीदारों को ना ही सरकार का डर है, ना ही जिसके अंडर में वे ड्यूटी कर रहे है उनका खौफ है। ऐसे में सिर्फ ग्राहक की जेब में ही डाका डाला जा रहा है। जिससे मदिरा प्रेमियों में चखना का जो 20 रु.है वह सरकारी शराब दुकानों में बैठे कर्मचारी ही झटक ले रहे है। इससे मदिरा प्रेमियों के चेहरे में निराशा देखी जा रही है।