छत्तीसगढ़

सत्य अहिंसा दया करुणा प्रेम क्षमा ज्ञान मनखे -मनखे

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- सत्य अहिंसा दया करुणा प्रेम क्षमा ज्ञान मनखे -मनखे एक बरोबर के राष्ता दिखाने वाले महान गुरु बाबा घासीदास जी की 263 वी जंयती आज कवर्धा में जिला स्तर सतनामी समाज द्वारा बहोत ही आनंद ऊमंग हर्षोऊल्लास के साथ मनाया गया !गुरूघासी दास जी के जंयती के अवसर पर सतनामी समाज के भारी संख्या में जुलूस शहर में रात तक भृमण

 

करते रहे ऊससे पहले झंडा चढाया गया ततपश्चात संगोष्ठी और समाज मे ऊतकृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान के साथ पंथी पार्टी को पुरुषकार समाज के प्रबुद्ध नागरिको के हाथ दिया गया
जंयती कार्यक्रम जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी ऊपाध्यक्ष लक्षमन भटट शहर अध्यक्ष संतोष भारती बिशेषर बंजारे के अगुवाई एवं समाज के वरिष्ट रामकुमार भटट विजयकुमार धृतलहरे कमलेशगेन्ड्रे जय प्रकाश बंजारे रामाधार बघेल गोकूल लहरे बाबूदास गोप सतनामसेना के सभी कार्यकर्ता व भारी संख्या में महिला पुरुष युवा गण धुमाल और डीजे के थाप पर गुरुघासीदास जी के जंयती कार्यक्रम शामिल रहे !
उक्त जानकारी विजय धृतलहरे पंडरिया द्वारा सबका संदेश को।दी।गई

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button