Uncategorized

बीएसपी सीईओ ने किया कलाकारों का सम्मान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कलाकारों का सम्मान किया। भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा नववर्ष 2019 के उपलक्ष्य में इस्पात भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा कलैन्डर 2019 का विमोचन किया गया। इस कलैन्डर का  निर्माण संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किया गया है। इस कलैन्डर में विभिन्न विभागों में निहित खतरे एवं उनके बचाव के बारे में बताया गया है। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मुखिया ए.के. रथ द्वारा कलैन्डर निर्माण में बहुमूल्य योगदान के लिये कलाकारों को बधाई दी गई। कलाकारों में  एस.के.पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर, बी.एल.सोनी, एस.के.कौशिक, एच.देवांगन, सुधाकर राव आदि उपस्थित थे। इस कलैन्डर का निर्माण सुरेन्द्र सिंह महाप्रबंधक सुरक्षा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ है।

Related Articles

Back to top button