5-5 ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनाएंगे एक क्लस्टर
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर रामसिंह मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायती राज आम निर्वाचन-2019 की तैयारियों के संबंध में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और मास्टर ट्रेनरों के लिए रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए। इस कार्यशाला में कबीरधाम जिले के डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर समेत मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। ठाकुर रामसिंह ने जनवरी-फरवरी माह में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन में अभ्यर्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, जनपद पंचायत अंतर्गत पांच-पांच पंचायत को मिलाकर एक क्लस्टर तैयार किया जाना है, जहां अभ्यर्थी खण्ड मुख्यालय के अलावा क्लस्टर मुख्यालय में भी अपना नामनिर्देशन-पत्र जमा कर सकेंगे। वहीं पूर्व में यह सुविधा जिले के चार तहसील व 6 उपतहसील कार्यालय में दी गई थी। जिले के 458 ग्राम पंचायत में पंच व 4 जनपद पंचायत में सदस्य व एक जिला पंचायत के लिए अगले माह वोटिंग होना संभावित हैं।
कवर्धा. कार्यशाला में मौजूद डिप्टी कलेक्टर अरुण सोनकर व अफसर।
पुलिस बल की मांग जल्द करने पर दिया जोर
कार्यशाला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत प्रतिनिधियों का निर्वाचन कराया जाना है, इसके लिए क्या-क्या तैयारी की जाए, कहां, कब, कैसी व्यवस्था करानी है, इस संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही मतदान दलों का गठन, रूटचार्ट, परिवहन के साधनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आंकलन करने कहा है। वहीं वर्तमान में ही पुलिस बल की मांग करने कहा हैं,ताकि चुनाव के दौरान परेशानी न हो।
निर्वाचन नियमों को तवज्जो
कार्यशाला में नामनिर्देशन-पत्रों की समीक्षा, नाम वापसी के साथ-साथ प्रतीक चिन्हों के आबंटन की प्रक्रिया, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन नियमों पर जोर दिया गया।
चुनाव से संबंधित आंकड़े
ब्लॉक ग्राम पंचायत बूथ
पंडरिया 144 349
बोड़ला 123 283
कवर्धा 105 264
स.लोहारा 96 200
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117