छत्तीसगढ़

पीसीसी अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर जारी किया कोंडागांव नगरपालिका हेतु कांग्रेस का घोषणा पत्र

कोंडागांव ।  नगर पालिका चुनाव हेतु छ ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज कांग्रेस भवन कोंडागांव में पत्रवार्ता कर अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि कोंडागांव की जनता पिछले 1 वर्षों के अंदर कांग्रेस के शाशनकाल मे हो रहे कार्यो को  देख रही है और उसके पहले के भाजपा के 15 सालो के कार्यो को भी देख चुकी है और स्वयम आंकलन कर रही है कि कोंडागांव शहर के विकास के कार्य कौन बेहतर कर सकता है मात्र 9 महीने के अंदर कोंडागांव शहर के अधिकतर सड़को का डामरीकरण किया जा चुका है, नजूल भूमि में काबिज लोगो को पट्टा वितरण प्रारम्भ हो चुका है,शहर की पेयजल की समस्या को देखते हुए कोसारटेडा से कोंडागांव तक 46 करोड़ की लागत से पाइप लाइन की स्वीकृति मिल चुकी है, कोंडागांव की सबसे महती मांग बाय पास हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है जिससे शहर को भारी यातयात के दबाव से मुक्ति मिलेगी, जिला अस्पताल में एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी जिससे गम्भीर अवस्था के मरीजों के जीवन रक्षा में सुविधा होगी, एन सी सी व डी एन के मैदान के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, फल सब्जी उत्पादक एवम विक्रेताओं के लिए सर्व सुविधायुक्त पालिका बाजार का निर्माण करवाया जाएगा, नगर में सर्व सुविधा युक्त टेक्सी व ऑटो स्टैंड का निर्माण करवाया जाएगा, कोंडागांव के सभी प्रमुख तालाबो का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, कोंडागांव शहर के वार्डो को आपस मे जोड़ने के लिए मरारपारा से सरगीपाल पारा पहुच मार्ग, बाजार पारा से जामकोट पारा पहुच मार्ग, आलबेडा से डिपोपारा पहुच मार्ग, चावरा स्कूल से डोंगरिपारा जामपदर पहुच मार्ग, डोंगरीपारा से आडकाछेपडा पारा पहुच मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा, शहर के जगदलपुर नाका, फव्वारा चौक, जय स्तम्भ चौक, नारायणपुर मोड़ में कुम्हारपारा चौक, कलेक्टर चौक का निर्माण करवाया जाएगा, पुराना डीएनके अस्पताल को 30 शैया अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा, शहर के सभी प्राथमिक

माध्यमिक हाई स्कूल व उ मा शा व आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर सप्लाई की जाएगी, कोपाबेडा शिवमन्दिर सड़क में टोवाल निर्माण करवाया जाएगा, शहर के प्रमुख चौक रायपुर नाका, जय स्तम्भ चौक, बस स्टैंड, जगदलपुर नाका चौक में वाटर ए टी एम की स्थापना की जाएगी प्रथम चरण में कोपाबेडा वार्ड व भेलवापदर वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा ।

इस अवसर पे घोषणा पत्र समिति के सदस्य शांतिलाल सुराना, कैलाश पोयाम, राजेंद्र देवांगन, सुखबति मरकाम, मनीष श्रीवास्तव, दलसाय मरकाम, वेदवती पोयाम, हेमेश गांधी, एम यूसुफ रजवी, शिशिर श्रीवास्तव एम डी बघेल, बुधराम नेताम, डी एस साहू, सहित समस्त पार्षद प्रत्याशी व पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button