Uncategorized

Madhav national park: माधव राष्ट्रीय उद्यान को जल्द ही ‘टाइगर रिजर्व’ का दर्जा.. केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मेहनत लाई रंग.. कुछ ही दिनों में नोटिफिकेशन

Madhav National Park | Status of Tiger Reserve | Jyotiraditya scindia

भोपाल: शिवपुरी को पुनः एकबार बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र के विकास और प्रगति को एक नया बल दिया है। बता दें की पिछले वर्ष मार्च में माधव राष्ट्रीय उद्यान में सिंधिया के प्रयासों से 3 बाघों को पुनर्स्थापित किया गया था। (Madhav National Park will get the status of Tiger Reserve) यह एक ऐतिहासिक अवसर था क्योंकि करीब 30 वर्षों बाद उद्यान में बाघ आए थे। उद्यान के विकास को और अधिक बल देते हुए सिंधिया ने दो बड़ी सौगात दी है।

Read More: गुरुग्राम जिले में विकास परियोजनाएं गति पकड़ेंगी: हरियाणा के मंत्री

2 अन्य बाघों को लाएंगे शिवपुरी

बता दें कि सिंधिया की मेहनत से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टेक्निकल कमिटी द्वारा 2 बाघ (1 नर और 1 मादा) को शिवपुरी के उद्यान में लाने के लिए मंजूरी मिल गई है।

टाइगर रिजर्व का मिलेगा स्टेटस

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टेक्निकल कमिटी द्वारा माधव राष्ट्रीय उद्यान को “टाइगर रिजर्व” का दर्जा देने के निर्णय को भी मंजूरी दी गई है। (Madhav National Park will get the status of Tiger Reserve) दोनों सौगातों का नोटिफिकेशन जल्दी ही आएगा।

Raed Also: त्यौहारी मांग के चलते पेट्रोल, डीजल की बिक्री में उछाल

कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने दिया था अपडेट, रात भर में मिली मंजूरी

बता दें की कल सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के साथ 3 घंटे लंबी बैठक की थी। इस बैठक के बाद उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए यह बताया था कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं की उद्यान को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिले व यहां 2 और बाघों की पुनर्स्थापना की जाए। सिंधिया के प्रेस वार्ता के 24 घंटे के भीतर ही इन दोनों ही कार्यों को मंजूरी मिल गई।

उद्यान की अधोसंरचना पर दे रहे हैं खास ध्यान

बता दें की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्यान की अधोसंरचना को मजबूत करने पर खास ध्यान दे रहे हैं। (Madhav National Park will get the status of Tiger Reserve) जहां कल उन्होंने उद्यान के भीतर स्थित सागर जलाशय में Floating Weed Collector Boat को लॉन्च किया जिससे झील की साफ सफाई सुनिश्चित होगी वहीं उन्होंने कल उद्यान में पर्यटकों की सुविधा हेतु 2 अन्य जीपों की व्यवस्था के कार्य को भी मंजूरी दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button